Explore

Search

August 30, 2025 3:41 pm

सैनिक स्कूल में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  हर्षोल्लास के साथ मनाया

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव और प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शैक्षणिकए प्रशासनिक तथा सामान्य कर्मचारी वर्ग के साथ.साथ कैडेटों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एपीटीसी हवलदार एम नवीन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मंत्रोच्चारण के साथ हुआए जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कियाए जिससे उनमें शारीरिक और मानसिक ताजगी का संचार हुआ।
योग दिवस का समापन शांति मंत्र के साथ हुआए जिसमें सभी के सुखी और निरोगी रहने की कामना की गई। लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैए बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए भी महत्वपूर्ण है। मेजर सी श्रीकुमार ने भी सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस सफल आयोजन ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह को बढ़ावा दियाए और सभी प्रतिभागियों ने इस स्वस्थ पहल का भरपूर लाभ उठाया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर