Explore

Search

July 2, 2025 8:48 am

कपासन में साढ़े 3, भोपालसागर में ढ़ाई इंच बारिश

चित्तौड़गढ़। जिले में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मानसून के चलते अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे बांधों एवं जल स्रोतों में पानी की आवक निरंतर बनी हुई है। जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार प्रातः 8 बजे तक की जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले के विभिन्न उपखंडों में वर्षा दर्ज की गई है।

जिले में प्रमुख स्थानों पर हुई वर्षा का विवरण

चित्तौड़गढ़ में 39 मिमी, गंगरार में 36 मिमी, राशमी में 24 मिमी, कपासन में 53 मिमी,
बेगूं में 28 मिमी, निंबाहेड़ा में 60 मिमी, भदेसर में 22 मिमी, डूंगला में 21 मिमी, बड़ीसादड़ी में 23 मिमी, भैंसरोड़गढ़ में 54 मिमी, बस्सी में 40 मिमी एवं भूपालसागर में 64 मिमी दर्ज की गई।  इसी प्रकार, जिले के प्रमुख बांधों पर गंभीरी बांध पर 43 मिमी, वागन बांध पर 23 मिमी, बस्सी बांध पर 19 मिमी, ओराई बांध पर 21 मिमी, बड़गांव बांध पर 19 मिमी, भूपालसागर बांध पर 45 मिमी, कपासन बांध पर 85 मिमी, संदेसर बांध पर 30 मिमी एवं मातृकुंडिया बांध पर 26 मिमी मिमी वर्षा दर्ज की गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर