बेगूं। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने बुधवार को वार्ड 2 का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड के पार्षद नरेन्द्र कुमार पुरोहित भी मौजूद रहे। दौरे की शुरुआत अहिंसा सर्किल के सामने स्थित गली से हुई, जहां सफाई कार्य कराने व जल निकासी सुनिश्चित कर झिकरा डलवाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही अधिकारी ने वार्ड की विभिन्न कॉलोनियों में सीसी रोड निर्माण की संभावनाएं तलाशने, नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा आवश्यकतानुसार नए नालों के निर्माण की कार्रवाई आरंभ करने के निर्देश भी दिए।
भ्रमण के दौरान चार छतरियों की बाड़ी के समीप शांति नगर की गली में नरेगा श्रमिकों से झिकरा डलवाने, राजकुमार लोढ़ा के मकान वाली गली में अंत तक झिकरा भरने, हायर सेकेंडरी स्कूल के पास पंचोलियों के कुएं तक जाने वाले रास्ते पर तथा गणगौर वाटिका मार्ग पर भी झिकरा डालने के निर्देश अधिशासी अधिकारी ने मौके पर दिए।
पार्षद नरेन्द्र पुरोहित ने इस अवसर पर वार्ड में शेष विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने की मांग की और अधिशासी अधिकारी के साथ इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की, जिससे वार्ड के अधिकतम कार्य वर्तमान कार्यकाल में ही पूरे किए जा सकें।
इस अवसर पर नगरपालिका कार्मिक गोविन्द मेहर, सोनू माली सहित वार्डवासी गिरीश राठौर, नन्दकिशोर डिडवानिया, अखिलेश लोढ़ा, सोनू जैन, भूपेश और योगिता आदि भी उपस्थित रहे।

