Explore

Search

August 30, 2025 4:14 pm

वनकर्मियों पर बजरी माफिया द्वारा हमला एवं मारपीट की घटना, कार्यवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ द्वारा आज दरियावद में घटित बजरी माफिया द्वारा वन कर्मियों पर ट्रैक्टर चढाने हमला कर मारपीट करने की घटना पर कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित वनकर्मियों ने जिलाध्यक्ष राम कन्या मीणा के नेतृत्व में उपवन संरक्षक प्रतापगढ़ एवं जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौंपा
विज्ञापन में बताया गया कि विगत 4 जुलाई को गश्ती दल एवं वनपाल नाका आराम पूरा में वनखंड पांचागुड़ा वन मंडल प्रतापगढ़ के स्टॉप पर काबरा मगरा मैं बजरी माफियाओं द्वारा हमला कर ट्रैक्टर चढ़ाने के साथ ही लाठी डंडों से मारपीट करने की घटना में मुकदमा दर्ज होने वह नामजद आरोपी होने के पश्चात अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित वनकर्मियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर उपबंध संरक्षक हरिकिशन सारस्वत एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक को ज्ञापन सोप कार्यवाही की मांग की।
जिला अध्यक्ष रामकन्या मीणा ने बताया कि जिले में आए दिन बजरी माफियाओं एवं तस्करों द्वारा वन कर्मियों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है जिसके चलते समस्त वन कर्मियों में आक्रोश है। समय रहते और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही संघ ने उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत को विपरीत परिस्थितियों ड्यूटी करने के लिए उचित संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार से मांग करने कि बात की है।
ज्ञापन सौंपने में सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह बांसी दिलीप सिंह गोड़ सहायक वन संरक्षक प्रतापगढ़ रामलाल भील क्षेत्रीय वन अधिकारी धरियावद वनपाल भेरूलाल गायरी शैतान सिंह खटीक महेंद्र सिँह चौहान स. वनपाल पवन मेघवाल स. वनपाल वीरेंद्र सिँह वनरक्षक भेरूलाल गयरी वनरक्षक कैलाश कलाल वनरक्षक मोड़ सिँह वनरक्षक गोविन्द गवारिया वनरक्षक विजय सिँह वनरक्षक रूपलाल मीणा वनरक्षक प्रभु धमलात वनरक्षक जयकिशन वनरक्षक अजय प्रताप सिँह वनरक्षक
गौतम गायरी वनरक्षक सहित कई वनकर्मी उपस्थित रहे

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर