Explore

Search

August 31, 2025 6:07 am

बेगूं विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण 14 जुलाई से

बेगूं। विधानसभा क्षेत्र बेगूं 168 अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ का एक दिवसीय समुहवार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी बेगूं एसडीएम मनस्वी नरेश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र बेगूं क्रमांक 168 के तीनों उपखण्ड क्षेत्रों बेगूं, गंगरार एवं रावतभाटा के समस्त बीएलओ का एक दिवसीय समुहवार प्रशिक्षण शिविर आगामी 14 जुलाई सोमवार से प्रारंभ किया जाएगा।

यह प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित होगा, जिसमें बीएलओ को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत निर्वाचक नामावलियों के संशोधन, नाम जोड़ने, नाम हटाने, प्रविष्टियों में सुधार जैसी आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित नवीन प्रावधानों एवं दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर का पहला चरण 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 1 से 44 तक समूह 1 के बीएलओ का प्रशिक्षण गंगरार पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगा। इसी दिन भाग संख्या 89 से 145 तक समूह 3 के बीएलओ का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार बेगूं में एवं भाग संख्या 202 से 258 तक समूह 5 के बीएलओ का प्रशिक्षण रावतभाटा नगर पालिका सभागार में किया जाएगा। सभी प्रशिक्षण सत्र सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर शाम 4:30 बजे तक चलेंगे।
प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण 15 जुलाई मंगलवार को संपन्न होगा। इस दिन भाग संख्या 45 से 88 तक समूह 2 के बीएलओ का प्रशिक्षण गंगरार पंचायत समिति सभागार में,  भाग संख्या 146 से 201 तक समूह 4 के बीएलओ का पंचायत समिति सभागार बेगूं में तथा भाग संख्या 259 से 314 तक समूह 6 के बीएलओ का प्रशिक्षण नगर पालिका सभागार रावतभाटा में समुहवार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ को आवश्यक तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण की सुचारु रूप से संचालन हेतु मास्ट्रर ट्रेनर की नियुक्ति भी कर दी गई है। गंगरार में ALMT राजेन्द्र व्यास, प्रधानाचार्य, बेगूं में ALMT बालूराम भील, अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी और रावतभाटा में ALMT अशफाक हुसैन, व्याख्याता को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। तीनों स्थलों पर एक एक सहायक ट्रेनर भी नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर