Explore

Search

August 31, 2025 6:34 am

मोबाईल में सांप देखता रहा नाटक

राजसमन्द। जिले के मोही के सर्पमित्र उदयदास वैष्णव जो लंबे समय से गांवो में घरों में निकलने वाले वन्यजीव सांप, मॉनिटर लिजार्ट आदि अन्य जहरीले जीवों का रेस्क्यु कर रहे है। इनके साथ साथ उनकी दो बेटियां डिम्पल और सनिया को भी सांपो का रेक्सयू करवाना सिखा दिया गया है। बेटियों ने एक मकान से 5 फिट लंबा ट्रिंकेट प्रजाति का सांप पकड़ा है और खाट पर बिठा दिया ओर दोनों बहिने अपने मोबाइल में सीरियल देखने लग गई तो सांप भी सीरियल देखने लग गया। सर्पमित्र डिम्पल वैष्णव ने बताया कि मैं सांप की हर गतिविधियों से वाकिफ हूँ इसलिए आसानी से पकड़ लेती हूं। मेरी तरह दूसरे लोग रेस्क्यु नही करे। बालिका घरों में निकलने वाले जहरीले जीवों को बचाने के साथ-साथ मानव जीवन संकट को भी बचाने में जुटी हुई है। इनके इस कार्य की ग्रामीणों ने खूब सारी सराहना भी की है।

सर्पमित्र उदयदास वैष्णव ने अब तक सैंकड़ों सांप कोबरा, धामन सहित विभिन्न किस्म के जिनका रेस्क्यु कर छोड़ा गया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर