राजसमंद। केलवाड़ा थाना Kelwada Police Station क्षेत्र के जड़पा गांव में देर शाम एक बड़ी दुर्घटना सामने आई। बकरिया चराने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। सूचना मिलने पर केलवाड़ा थानाधिकारी विशाल गवारिया,एएसआई रोशन लाल रेगर मय पुलिस जाप्ता मौक़े पर पहुचे और ग्रामीनो की मदद से दोनों शवों को तालाब से बाहर निकलवाया। इधर खबर फैलने के साथी बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। केलवाड़ा थानाधिकारी विशाल गवारिया नें बताया की बकरिया चराने गए
12 वर्षीय रमेश परमार और 18 वर्षीय भावना परमार तालाब के बरसाती पानी मे नहाने गए थे। उसी समय मासूम रमेश गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में भावना भी पानी में डूब गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों समूह को तालाब से बाहर निकलवा कर समीचा सीएससी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। आज दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। इधर सूचना फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। छोटे से गांव जड़फा में किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला।

