Explore

Search

August 30, 2025 10:53 pm

इंजन व चेसिस नम्बर में छेड़छाड़ कर शोरूम से उठाई नई कार, पुलिस तक पहुंचा मामला


चित्तौड़गढ़। एक कहावत है कि चोर चाेरी से जाये पर हेरा फेरी से न जाये। ऐसी ही कहावत चित्तौड़गढ़ शहर में चरितार्थ हुई है जहां एक व्यक्ति ने पुराने वाहन के इंजन वे चेसिस नम्बर में हेरफेर कर वे वाहन कंपनी को देकर नई गाड़ी उठा ली। अब इसे लेकर कंपनी प्रबन्धन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चित्तौड़गढ़ शहर के कुंभानगर बाइपास पर स्थित नेक्सा शोरूम की ओर से प्रार्थी विजय सेन ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि टोंक निवासी अब्दुल कादिर ने उनसे एक नई कार खरीदी थी। जिसके बदले उन्होंने पुरानी कार एक्सचेंज कराई थी लेकिन पुरानी कार के इंजन व चेसिस नम्बर में छेड़छाड़ की गई और वह कार कंपनी को देेकर अभियुक्त नई कार ले गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर