Explore

Search

August 30, 2025 10:53 pm

थार जीप से दो क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त, तस्कर मौके से फरार

बेगूं। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पारसोली थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने खेतों के कच्चे रास्ते में लावारिस हालत में खड़ी महिंद्रा थार जीप से 214.88 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह के निर्देशन में एवं पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई। मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने पारसोली थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान राजगढ़ की ओर से आ रही एक संदिग्ध महिंद्रा थार जीप को रुकवाने का प्रयास किया गया लेकिन चालक वाहन को देवीपुरा कंजर बस्ती की ओर तेज गति से भगा ले गया।
पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी खेतों के कच्चे रास्ते पर जीप को लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। तलाशी लेने पर जीप में 10 कट्टों में भरा हुआ अफीम डोडाचूरा मिला, जिसका कुल वजन 214.88 किलोग्राम रहा। इस संबंध में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मादक पदार्थ और वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच चित्तौड़गढ़ सदर थाना प्रभारी निरंजन प्रताप सिंह को सौंपी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर