Explore

Search

August 30, 2025 4:08 pm

भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट संस्थान की आरजीएचएस योजना में बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग

भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल) राजस्थान केमिस्ट एलायंस के निर्देश पर भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट संस्थान ने बुधवार को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव और आरजीएचएस राजस्थान के अध्यक्ष के नाम जिला कलक्टर को सौंपा। सचिव राकेश काबरा ने बताया की ज्ञापन मे मांग की गई कि राज्य सरकार की आरजीएचएस योजना में व्यापारियों का करोड़ों रुपए बकाया है। इसका जल्द भुगतान किया जाए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। साथ ही राज्य सरकार और राजस्थान केमिस्ट एलायंस के बीच एक औपचारिक बैठक तय की जाए इसमें भविष्य में समयबद्ध भुगतान प्रणाली पर चर्चा हो। योजना के तहत सरकार नियमित भुगतान सुनिश्चित करे जिससे दवा की आपूर्ति बनी रहे और व्यापार में कोई बाधा न आए। ज्ञापन देने में अध्यक्ष पवन व्यास, सुनील भारद्वाज, सुशील संचेती, आशीष जैन, नितिन तोषनीवाल, कमल अग्रवाल (जैन), विनोद गंदोडिया, पवन अजमेरा, नवल सुराणा, तुषार सेन, सत्यनारायण सुखवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर