राजसमंद। जिले के केलवाड़ा थाना अंतर्गत कड़ियां गांव में सावन माह की तेज बारिश से तालाब फूटने से हालत बिगड़ गए हैं जिसे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। वही पानी के बीच में आने से तीन बच्चों समेत तीन स्कूल स्टाफ वाले फंस गए थे। राहगीरों ने इसकी सूचना केलवाड़ा थाना अधिकारी विशाल गवारिया व एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को दी मौके पर पहुंची। टीम ने बड़ी मशक्कत के साथ पानी में फंसे तीनों बच्चों एवं तीन स्कूल स्टाफ के शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है तब जाकर राहत की सांस ली। बताया कि तेज बहाव के कारण राहगीर भी पेड़ों पर चढ़ गए और अपनी जान बचाई। फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकल गया है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़