Explore

Search

August 30, 2025 3:18 pm

गोशाला में तोड़फोड़ व चोरी के मामले में ग्रामीणों का आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

बेगूं। ग्राम पंचायत सामरियाकला के ग्रामीणों ने गांव की सार्वजनिक चारागाह भूमि पर जनसहयोग से बनाई जा रही गोशाला में तोड़फोड़ और चोरी की घटना को लेकर कड़ा आक्रोश जताया है। इस संबंध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बेगूं उपखंड अधिकारी के नाम तहसीदार विष्णु यादव को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सामरियाकला और सादलपुर के बीच स्थित सरकारी चरनोट भूमि पर एक पशु चिकित्सालय एवं स्कूल पहले से बना हुआ है। वहीं, आए दिन सड़क हादसों में आवारा पशुओं की मौत को देखते हुए ग्रामीणों ने इसी भूमि पर एक गोशाला निर्माण का निर्णय लिया। इस हेतु सामूहिक चंदा कर सीमेन्ट के खंभे, लोहे की जालियां व तार खरीदकर चारदीवारी का कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन 17 जुलाई की रात्रि को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस जनहित कार्य में बाधा डालते हुए न सिर्फ पहले से गाड़े गए सीमेन्ट के खंभों को तोड़ डाला गया, करीब 1 लाख 37 हजार 849 रुपए की लागत से खरीदे गए सीमेन्ट के 30 खंभे, तार व जालियां चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने सादलपुर निवासी हेमराज उर्फ लाला बंजारा, पारस बंजारा, कन्हैयालाल बंजारा, मोहनलाल बंजारा, लादुलाल बंजारा सहित कई अन्य लोगों पर संगठित रूप से यह वारदात करने का आरोप लगाया है।
ज्ञापन में बताया कि आरोपित पहले भी पशु चिकित्सालय से चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं, जिनके खिलाफ थाने में पूर्व में प्रकरण दर्ज हैं। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर बेगूं थाने में लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की है तथा आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चोरी हुआ सामान बरामद कर पुनः ग्राम पंचायत को लौटाने तथा भविष्य में गोशाला निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए आरोपियों को पाबंद करने की मांग भी की गई है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर