Explore

Search

August 30, 2025 11:27 pm

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने संभाला पदभार

राजसमंद। राजसमंद जिले की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सोमवार शाम अपना पदभार संभाल लिया। वह सवाई माधोपुर से स्थानांतरित होकर यहां पहुंची। प्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर जवानों ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को गार्ड ऑफ दिया गया। जिसके बाद ममता गुप्ता ने ऑफिस में अपना पदभार संभाला। मीडिया से बातचीत में ममता गुप्ता ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी और महिला अपराध रोकने और कानून का इकबाल कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, साथ ही गुप्ता ने साइबर क्राइम की चुनौती को लेकर कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही साइबर क्राइम से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा । सवाई माधोपुर में पदस्थापन के दौरान साइबर के खिलाफ चल गया ऑपरेशन एंटीवायरस में मिला अनुभव राजसमंद जिले में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में चोरियां रोकने के लिए पुलिस की जाएगी। इस दौरान राजसमंद डिप्टी विवेक सिंह, नाथद्वारा पुलिस उपाधीक्षक दिनेश सुखपाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।

पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर