Explore

Search

August 30, 2025 3:21 pm

सैनिक स्कूल में साइकिल रैली का आयोजन

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़़गढ़ का 65वां स्थापना दिवस 07 अगस्त को मनाया जाये़गा। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो़गें, जिसकें तहत शनिवार को एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। इस रैली का उद्देश्य न केवल विद्यालय की गौरवपूर्ण परंपरा का उत्सव मनाना था, बल्कि छात्रों में फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति की भावना को भी बढ़ावा देना था। स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस रैली को स्कूल के इन्डोर स्टेडियम से कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कपासन चैराहा, डगला का खेड़ा, आरटीओ ऑफिस, जिंक कॉलोनी, गणेशपुरा होते हुए ऋषि मंगरी पर सम्पन्न हुई। स्कूल के स्टाफ ने इस कार्यक्रम के तहत लोगों को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह थे। इस अवसर पर कर्नल जसरोटिया ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि छात्रों में अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित किया जाए। साइकिल रैली इसके लिए एक प्रेरणादायक माध्यम है। रैली में देशभक्ति के नारों के साथ स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर