Explore

Search

August 30, 2025 9:38 am

पल्थान स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

प्रतापगढ़। जिले में सरकारी स्कूलों के हालात काफी दयनिय व खस्ताहाल व दरारें से क्षतिग्रस्त छत व दिवारें नजर आ रही है। प्रतापगढ़ जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्कूलों के हाल बेहाल है जहां पर स्कूलों के शौचालय किचन व बच्चों के बैठने के लिए कमरे व बरामदों में दरारें पड़ रही है। जिले के कई स्कूल जर्जर हालात में चल रहे हैं। शुक्रवार को झालावाड़ जिले में एक दुखद हादसा हुआ जिसमें 7 मासूमों की मौत हो गई। प्रतापगढ़ जिले के पल्थान गांव में सरकारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय जहां पर पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो रही हैं। छत भी पुरी तरह टपक रही है। पल्थान निवासी व रालोपा युवा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेन बताया कि पल्थान गांव का सरकारी विद्यालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की गई है कि या तो इस भवन की तत्काल मरम्मत की जाए या फिर भवन स्वीकृत किया जाए।

प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय की बदहाली प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत पल्थान राजकिय प्राथमिक विद्यालय कि स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक दीपिका द्वारा स्वयं प्रमाण पत्र जारी कर विद्यालय की असुरक्षा और संसाधनों की घोर कमी स्वीकार किया गया है। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय की कक्षाएं असुरक्षित कमरे में संचालित हो रही है। छत से पानी टपकता है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर