Explore

Search

August 30, 2025 3:15 pm

स्पर्श फाउंडेशन द्वारा योग की माया-निरोगी काया महिला योग सेशेन का आयोजन

भीलवाड़ा। स्पर्श फाउंडेशन द्वारा क्रिस्टल प्लाजा में महिला योगा सेशन का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्षा शेफाली गोयल ने बताया कि आज के रहन-सहन व खान-पान को देखते हुए स्वस्थ तन-मन की प्राप्ति के लिए योगा अत्यंत आवश्यक है। जिम ट्रेनर धीरज एवं प्रीतम ने योगा कराने के साथ ही मेडिटेशन और स्वास्थ्य के लिए डाइट चार्ट भी बताये एवं अन्य सभी कार्यों के साथ, दैनिक योगा को भी बराबर महत्त्व देते हुए, इसे जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी। ’’योग की माया, निरोगी काया’’ के नारे के साथ योगा प्रारम्भ कराया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सेशन में निराली मोदी एवं विजया जी का पूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान पिंकी सोनी, पूनम, भावना, सीमा जोशी, सोनू जैन, अंजू, मैना अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे एवं योगा का लाभ लिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर