Explore

Search

August 30, 2025 10:15 am

नया राजपुरा विद्यालय में पढ़ाई के दौरान गिरा प्लास्टर, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, बच्चों को भेजा घर, किया प्रदर्शन

कानोड़, (राहुल पाटीदार)। उदयपुर जिले के कानोड़ के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया राजपुरा में सोमवार सुबह जब स्कूल में पढ़ाई करने के लिए बच्चे पहुंचे और पढ़ाई के समय ही तीन कमरों की छत से अचानक प्लास्टर गिरने लग गया। गनीमत यह रही कि प्लास्टर किसी बच्चे पर नहीं गिरा और किसी को चोट नहीं आई है, शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत कक्षा कक्षों से बाहर निकाला। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और बच्चों को बाहर निकाल कर विद्यालय पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और बच्चों को घर भेज दिया।

ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि कहीं झालावाड़ में हुए विद्यालय जैसा हादसा हमारे यहां नहीं हो जाए, इसलिए प्रशासन को समय रहते चेताया है और कहा कि जब तक जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं होगी तब तक बच्चों को हम विद्यालय नहीं भेजेंगे। अगर आवश्यकता हुई तो अन्य विद्यालय में भेजेंगे। ग्रामीणों की सूचना पर भींडर प्रधान हरि सिंह सोनिगरा विद्यालय पहुंचे और जर्जर विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से समझाइए करते हुए जल्द विद्यालय भवन की मरम्मत का आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय के कमरों व‌ बरामदे में पानी टपक रहा हैं और प्लास्टर भी गिर रहा है। छतों से लोहे के सरिए निकल गये हैं। प्रधान ने कहा कि जल्दी ही भवन मरम्मत का इस्टीमेट बनवाकर, प्रधान मंद से स्वीकृत दी जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रधान को विद्यालय भवन की मरम्मत को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। इधर भींडर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के निर्देश पर कानोड़ तहसील से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण झा, ओके अधिकारी मदन गिरी गोस्वामी, पटवारी प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे और जर्जर विद्यालय के हालात की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी है। इस दौरान स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भीमराज पाटीदार, शिक्षा विभाग से मुनेश कुमार मीणा, पीथलपुरा पीईओ भागीरथ मेघवाल, तकतमल मेनारिया, केलाश पाटीदार, लच्छी राम कुलमी, विक्रम पाटीदार, जगदीश मेनारिया, सुरेश कुलमी, रतन लाल मेनारिया, कमलेश पाटीदार, गिरजा शंकर मेनारिया, राहुल पटेल, रतन सालवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर