निम्बाहेड़ा। क्षेत्र का सबसे बड़ा गम्भीरी बांध छलकने को आतुर हैं। 23 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध में आज मंगलवार सुबह 8 बजे तक 21.5 फीट तक भर गया हैं। रविवार और सोमवार को हुई बारिश से बांध में भारी पानी की आवक हुई। भराव क्षमता 23 फीट पर पूरी होने पर रपट शुरू होगी और इसका पानी गम्भीरी नदी में आएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़