भीलवाड़ा। जीतो भीलवाड़ा चेप्टर लेडिज विंग द्वारा स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स के अन्तर्गत बेडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन विट्टी इंटरनैशनल स्कूल इनडोर ग्राउण्ड पर किया गया। जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन नीता बाबेल ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन एवं नवकार मंत्र के साथ हुआ। अध्यक्षता जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी ने की। प्रतियोगिता में 19 से 30 वर्ष आयु वर्ग सिंगल इवेंट मे प्रथम स्थान अचीरा जैन ने, द्वितीय स्थान राशि जैन ने एवं तृतीय स्थान हर्षिता जैन ने प्राप्त किया। इसी तरह 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग सिंगल इवेंट मे प्रथम स्थान रोमा छाबड़ा ने, द्वितीय स्थान पूजा गलुण्डिया ने एवं तृतीय स्थान निशा काकरिया ने प्राप्त किया। डबल्स वर्ग में 19 से 30 वर्ष आयु वर्ग मे एवं 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे प्रथम स्थान आचीरा जैन एवं पूजा गलुण्डिया ने, द्वितीय स्थान राशि जैन एवं रोमा छाबड़ा ने एवं तृतीय स्थान हर्षिता जैन एवं अक्षिता जैन ने प्राप्त किया। बैडमिंटन अम्पायर सचिन ठाकुर थे। खिलाडियो के रूप मे पूजा गलुन्डिया, रोमा छाबड़ा, संजु चोरडिया, पूजा जैन, दीक्षिता जैन, दिशा जैन, हर्षिता जैन, हिमांशी जैन, दीपा सिसोदिया, नीलम जैन, निशा काकरिया, शिवानी जैन, आयुषी जैन, श्वेता जैन, वर्षा जैन, अर्चना जैन आदि ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया ओर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। इस अवसर सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गए। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्पोन्सर ब्राण्डवाला, केसर कुंज, मेहता एंड संस का पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने ओर उनकी हौंसला अफजाई करने के लिए प्रतियोगिता कन्वेनर स्वीटी नैनावटी, को कन्वेनर अंकिता भूरा, राजस्थान जोन की स्पोर्ट्स कन्वीनर मनीषा मेहता, सचिव अमिता बाबेल, संपत जैन, लोकेश अजमेरा, ललित डोसी, विनोद सिंघवी, अकिन चौधरी, सुनीता चौधरी, सिद्धार्थ बाबेल सहित जीतो भीलवाड़ा चैप्टर एवं लेडिज़ विंग के कई सदस्य उपस्थित हुए।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़