राशमी। कस्बे के पास देर रात भीलवाड़ा से आ रहे वाहन चालक ने गूगल मैप से रास्ता ढूंढते हुए बंद मार्ग पर चले जाने से वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया तथा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया। इस दौरान उपरेड़ा निवासी अब्दुल जब्बार पुत्र श्री शरीफ ने अपने जीवन की परवाह किए बिना नदी के बहाव के विपरीत जाकर 5 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्भाग्यवश 4 व्यक्तियों को बचाया नहीं जा सका, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल थे।


अब तक 3 व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक की तलाश जारी है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित संपूर्ण प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
