Explore

Search

August 30, 2025 9:41 am

अन्तर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में गुरुवार को अन्तर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से ग्यारहवीं के छात्रों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में लव हाउस ने सांगा हाउस को एवं कुम्भा हाउस ने कुश हाउस को हराया। फाइनल मुकाबला लव हाउस एवं कुम्भा हाउस के बीच हुआ, जिसमें लव हाउस ने कुम्भा हाउस को हराया। प्रतियोगिता में बेस्ट बास्केटबॉल प्लेयर कुम्भा हाउस का कैडेट नरेन्द्र कुमार जाट एवं कुश हाउस का कैडेट वंश रहा। प्रतियोगिता के संयोजक जयपाल सिंह शेखावत थे। रेफरी का कार्य सीएचएम मुनबुल नरजरी एवं पीटीआई हवलदार एम नवीन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि कर्नल जसरोटिया ने इस अवसर पर कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। वे न केवल शारीरिक बल और कौशल को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मअनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं जो कि एक सैनिक के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होनें कहा कि बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जो गति, रणनीति और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है, और आप सभी कैडेट्स ने आज इस खेल के माध्यम से अपना जोश, समर्पण और अनुशासन प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय है। विजेता हाउस को मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान की एवं बधाई दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर