भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित 132 केवी स्टेशन पर रखरखाव का कार्य करने के कारण शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 132 केवी के कर्मचारी सत्यनारायण मेनारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन पर आवश्यक रखरखाव का कार्य होने के कारण भदेसर, गरदाना, बानसेन, आक्या 33 केवी स्टेशनों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से लेकर 4:00 तक बंद रहेगी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़