चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ का मासिक भंडार की राशि का दूसरे चरण की गिनती 7 दिन बाद शुरू हुई। गत 29 दिसम्बर चतुर्दशी को श्री संवारा सेठ का भंडार खोला गया था उसके बाद मन्दिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ने के चलते दानराशि की गिनती रोक दी थी। मन्दिर मण्डल के प्रशासनिक अधिकारी सीईओ प्रभा गौतम, मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर समेत मन्दिर मण्डल के सदस्यों की मौजूदगी में राजभोग की आरती के बाद श्री साँवलिया सेठ का भंडार खोला गया और नोटों की गिनती शुरू की गई। 29 दिसम्बर को 3 करोड़ रुपए की गिनती होने के बाद मन्दिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से गिनती रोक दी। उसके बाद मोनी अमावस्या और नए साल पर श्रद्धालुओं के चलते गिनती नही हो सकी। वही 4 जनवरी को शनिवार और 5 जनवरी रविवार होने से गिनती नही हुई। 29 दिसम्बर को पहले राउंड में तीन करोड़ रुपए की राशि की गिनती हुई लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर नोटों की गिनती रोक दी गई थी। वही 6 दिसम्बर को दूसरे चरण में 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए की गिनती हुई। मन्दिर से निकली राशि की गिनती 3-4 चरणों में पूरी होगी। भंडार से निकला सोना-चांदी की गिनती होना बाकी हैं। वहीं भेंटकक्ष, ऑनलाईन और मनी ऑर्डर से आने वाले चढ़ावा की गिनती होना बाकी हैं। गत बार हुई गिनती में 35 करोड़ से अधिक दानराशि निकली थी। वही करीब ढ़ाई किलो सोना और 2 क्विंटल से अधिक चांदी निकली थी। करीब 20 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी चढ़ावा में प्राप्त हुई थी।

●नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर और नए साल पर एक जनवरी को रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने श्रीसाँवलिया सेठ के दर्शन किए। एक अनुमान के तौर पर करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु श्रीसाँवलिया सेठ मन्दिर के दर्शन करने आए। इस दौरान वहां लगे विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल नेटवर्क भी जाम हो गए और वाहनों की भी लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़