कुंवारिया। थाना क्षेत्र के जांबाज थाना अधिकारी सोनाली शर्मा का उत्कर्ष कार्य करने पर पुलिस महानिरीक्षक व उदयपुर के एडीजे महेश दवे व यूनिसेफ द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।

अधिकारी शर्मा ने अपनी सतर्कता पूर्वक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सत्यापन करते हुए 6 घंटे के भीतर कुंवारिया थाना क्षेत्र के बगतपुरा गांव से दस्तयाब किया।
जानकारी के अनुसार बताया कि थाना अधिकारी ने गत वर्ष कांकरोली के कमला नेहरू चिकित्सालय से एक चार दिन के बच्चे का अपहरण हो गया था जिन्हें थाना अधिकारी शर्मा ने अपनी सतर्कता पूर्वक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सत्यापन करते हुए 6 घंटे के भीतर कुंवारिया थाना क्षेत्र के बगतपुरा गांव से दस्तयाब किया गया और उनकी मां से मिलाया गया।

इस नेक कार्य को लेकर थाना अधिकारी शर्मा का स्वागत किया गया है। वही स्वागत को लेकर क्षेत्र में खुशी के लहर छा गई। थाना क्षेत्र की जनता ने थानाधिकारी के नेक कार्य पर स्वागत कर बधाई दी गई है।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़