जयपुर। राजस्थान में हर साल भीषण गर्मी पड़ती है। बीते साल 2023 में प्रदेश में भीषण गर्मी का असर दिखा था। यहां कई जिलों में तापमान 50 डिग्री को भी पार कर चुका था। वहीं गर्मी में चलने लू (Heat wave) के चपेट में आने से काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी। गर्मी की वजह से प्रभावित लोगों और लू से होने वाली मौत के बाद भी उन्हें किसी तरह का अनुदान नहीं मिल सका था। इससे गरीब परिवारों पर बड़ी विपदा देखी गई थी। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने लू से प्रभावित लोगों को राहत देने का फैसला किया है। दरअसल आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गत 23 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य में लू-तापघात (Heat wave) को “राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा” की श्रेणी में अधिसूचित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा लू-तापघात के कारण होने वाली जनहानि और क्षति के प्रति अपनी गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए इसे राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा घोषित किया है। वहीं राज्य में लू-तापघात से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को भारत सरकार के राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के मानदंडों के अनुसार निर्धारित मानकों और दरों के अनुसार राहत प्रदान की जाएगी। यानी अब अगर लू-तापघात से लोगों की मौत होती है तो उन्हें अनुदान राशि दी जाएगी। वहीं इससे प्रभावित लोगों को भी निश्चित मानकों के तहत सहायता दी जाएगी। यह निर्णय लू-तापघात के दौरान प्रभावित लोगों को समय पर और उचित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग इस आपदा से निपटने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़