चित्तौड़गढ़। ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 70 हजार की रिश्वत की राशि लेते चित्तौड़गढ़ के सहनवा ग्राम पंचायत सरपंच भेरू लाल सुथार और ग्राम विकास अधिकारी दीपक चतुर्वेदी को रँगे हाथों पकड़ा हैं। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने सहनवा ग्राम पंचायत के बोजुन्दा में स्कूल के दो कमरें व एक बरामद का निर्माण करवाया जा रहा था। काम की एवज में पहली किश्त 7 लाख 65 हजार रुपए के बिल का भुगतान होना था। 7 लाख 65 हजार की पहली किश्त पास करने के लिए बिना रिश्वत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी एक दूसरे को ओटीपी नही दे रहे थे। जिससे ठेकेदार का भुगतान नही हो रहा था। भुगतान की राशि पर 5-5 फीसदी की रिश्वत तय होने के बाद ओटीपी दी गई इसके बाद बुधवार को ठेकेदार के खाते में भुगतान आ गया। इस दौरान ठेकेदार ने चित्तौड़गढ़ एसीबी में शिकायत दर्ज करवा दी और शिकायत का सत्यापन किया गया। स्कूल में निर्माण के लिए ठेकेदार को 22 लाख रुपए का कॉन्ट्रेक्ट मिला हुआ था। आज दोपहर में चित्तौड़गढ़ एसीबी की टीम ने ट्रेप करने की योजना बनाई। सरपंच ने ग्राम विकास अधिकारी की भी 35 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। ठेकेदार ने रिश्वत की 70 हजार सरपंच को देते ही एसीबी को किया और एसीबी ने सरपंच को रँगे हाथों धर दबोचा। वही ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत समिति के गेट से एसीबी ने पकड़ा। आवश्यक कार्यवाही के बाद चित्तौड़गढ़ न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिश्वत मामले में पकड़े गए सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के बारे में एसीबी पड़ताल कर रही हैं।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़