Explore

Search

November 8, 2025 10:14 am

श्री साँवलिया सेठ के मासिक भंडार से रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा : 23 करोड़ 12 से अधिक की नकदी, सवा किलो सोना और 89 किलो चांदी

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ के खोले गए मासिक दानपात्र से चढ़ावे में आए नोटों की गिनती का काम पूरा हो गया हैं। भण्डार से निकले नोटों की गिनती पांच चरणों मे पूरी हुई जिसमें 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार से अधिक की राशि प्राप्त हुई। वही दानपात्र और भण्डार से एक किलो 260 ग्राम सोना व 89 किलो से अधिक चांदी समेत विदेशी मुद्राएं भी प्राप्त हुई हैं।

विदेशी मुद्राएं

आपको बता दे कि गत 29 दिसम्बर को मंदिर मण्डल के प्रशासनिक अधिकारियों और मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष व सदस्यों की मौजूदगी में श्री साँवलिया सेठ की राजभोग की आरती कर दानपात्र खोला गया। पहले दिन 500-500 रुपए के नोटों के बंडल बनाएं गए लेकिन मन्दिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से राशि की गिनती नही की जा सकी। दूसरे चरण की गिनती 6 जनवरी को शुरू हुई जिसमें पहले व दूसरे चरण में 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई। 7 जनवरी को तीसरे राउंड में 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपए की गिनती की गई। 8 जनवरी को चौथे राउंड गणना में 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई। 9 जनवरी को सुबह से ही मन्दिर के दानपात्र से निकले चढ़ावे की गिनती शुरू हुई जिसमें 44 लाख रुपए की गिनती की गई। पांच चरणों में भंडार से कुल 17 करोड़ 73 लाख 94 हजार रुपए प्राप्त हुए। संवारा सेठ के भक्तों ने ऑनलाइन और भेंटकक्ष में 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपए का चढ़ावा चढ़ाया हैं। भंडार, ऑनलाइन और भेंटकक्ष से कुल 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपए का चढ़ावा मिला हैं। वही भेंटकक्ष और भंडार से एक किलो 260 ग्राम सोना और 89 किलो 667 ग्राम चांदी प्राप्त हुई हैं। चढ़ावा की यह राशि मासिक खोले गए भण्डार से अब तक की सर्वाधिक राशि है। भंडार से निकले नोटों के अलावा करीब एक दर्जन देशों की विदेशी मुद्राएं भी चढ़ावें में आयी हैं। छठे राउंड में भंडार से निकली चिल्लर की गिनती की जाएगी जो करीबन 15 से 18 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर