Explore

Search

July 2, 2025 4:59 am

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फॉलो अप शिविर का आयोजन

भदेसर। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फॉलो अप शिविर स्वास्थ्य केंद्र भदेसर पर किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ताराचंद गुप्ता के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर के नोडल प्रभारी डॉक्टर राकेश भटनागर तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदेसर डॉक्टर भूपेश अरोड़ा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर आशीष, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर शर्मा, शल्य चिकित्सक डॉक्टर हरिओम धाकड़, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिओम, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल चौहान, नेत्र सहायक करण गोयल, डॉक्टर सविता आयुर्वेदिक चिकित्सक, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर अनिल, डॉक्टर रम्मा, शिविर में समस्त ग्रामीण जन का इलाज एवं उपचार कर सेवाएं दी। शिविर में दांत और आंख से संबंधित व सभी प्रकार की स्पेशलिस्ट सेवाएं समेत जांच उपलब्ध करवाई गई। साथ ही इकेवाईसी, आभा आईडी एवम आयुष्मान कार्ड वितरित किए वह जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिकारी मुन्नाराम मेघवाल ने बताया कि शिविर के दौरान सभी कर्मचारी आशाएं उपस्थित रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर