बेगूं। तेजपुर गांव के समीप अमरतीया गांव में स्थित फदेडा के बालाजी महाराज के मंदिर में आयोजित 11 कुंडीय यज्ञ का उद्यापन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा, जिसमें क्षेत्र और आसपास के श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
भव्य कलश यात्रा निकाली गई
कार्यक्रम के तहत 9 जनवरी को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 751 महिलाओं ने कलश धारण किए, जबकि श्रद्धालु गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर झूमते नजर आए। यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान
11 कुंडीय यज्ञ में यजमान आहुतियां देकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। यज्ञशाला में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्तजन बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
