Explore

Search

November 8, 2025 9:46 am

एकादशी पर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां बांटी

भीलवाड़ा। संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा पुत्रदा एकादशी पर्व पर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित की गई। अध्यक्ष रेनू कोगटा व सचिव अनुपमा मंत्री ने बताया की संक्रांति पर्व को लेकर सभी का स्वागत तिलक लगाकर तिल्ली व गुड एवं मूंगफली खिलाकर स्वागत किया गया। पुत्रदा एकादशी के दिन दान-पुण्य करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस दिन आप अपनी क्षमता के अनुसार किसी जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र या धन दान कर सकते हैं। पूर्व अध्यक्ष मधु लढ़ा ने बताया की एकादशी पर्व पर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई इसमें ग्यारस माता का भजन एवं कृष्ण बाल लीला के भजन प्रस्तुत किए गए और मंदिर के पुजारी एवं पुजारीन को ड्रेस एवं सोलह सिंगार के समान साड़ियां दी गई। इस अवसर पर मधु बहेड़िया, पुष्पा बहेड़िया, आशा डाड, दिलखुश मंत्री, लाड भंडारी, हेमा भंडारी, शिखा सोमानी सुमन माहेश्वरी, प्रियंका मालू सहित मंडल की कई सदस्याए उपस्थित रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर