कुंवारिया। पटवारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश के सभी पटवारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार सोमवार से शुरू हो गया है। इसी के तहत पटवार संघ उपशाखा कुँवारिया पटवारी तहसील कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठे हैं। उनका कहना है कि लंबित मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता तब तक कार्य का बहिष्कार लगातार जारी रहेगा। कुंवारिया पटवार संघ उपशाखा के अध्यक्ष सुनील कुमार मीणा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब पटवारी काम के लिए फील्ड में जाते हैं उस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जबकि सरकार द्वारा हर राजस्व कार्य में पटवारी को निरंतर निर्देश दिए जाते रहे हैं। तकनीकी समस्या के चलते काम समय पर पूरा नहीं हो पाता। जिसके लिए भी दोषी पटवारी को माना जाता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द इन मांगों पर ध्यान दें ताकि सरकारी कामकाज में कोई परेशानी नहीं हो। आगे भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पटवार संघ उपशाखा कुंवारिया अध्यक्ष सुनील कुमार मीणा, उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, मंत्री कुलदीप बोलीवाल, पटवारी भूरालाल मीणा, स्वीटी शर्मा, प्रियंका, प्रियंका पालीवाल, पुष्पा विश्नोई आदि धरने में उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़