बेगूं। उपखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्राम चरछा में स्थित भगवान श्री देवनारायण के देवस्थल लीलादेव पर मंगलवार को बारह गांवों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भगवान श्री देवनारायण के नव निर्मित देवरे के उद्यापन को भव्य और ऐतिहासिक रूप से संपन्न कराने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बारह गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। सभी गांवों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं।


साथ ही उद्यापन को शुभ मुहूर्त में सम्पन्न कराने हेतु भगवान श्री देवनारायण के समक्ष पाती रखी गई जिसमें प्रभु देवनारायण इच्छा अनुसार मई सातम कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सोमवार,4 फरवरी 2025 के शुभ अवसर पर उद्यापन करने का निर्णय हुआ। बैठक में सभी ने आयोजन को भव्य और संगठित रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बारह गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहे।