राजसमंद। जिले के नेगड़िया इलाके में स्थित टोल प्लाजा पर आज निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। श्रीनाथजी उदयपुर टोल वे और भीलवाड़ा राजसमंद टोल वे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। टोल मैनेजर जय नंदन मिश्रा ने बताया कि नेगड़िया टोल प्लाजा पर निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण रक्त जांचे, हृदय संबंधी रक्त जांचे, ईसीजी. बुखार, सांस संबंधी जांचे और इलाज किया गया। संदेहजनक मरीजों को अग्रिम जांच के लिए हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस शिविर में दोनों टोल प्रशासन के कर्मचारी, ठेकेदार श्रमिक, वाहन चालक आदि शामिल हुए। शिविर का उद्घाटन देलवाड़ा थानेदार विजेंद्र सिंह ने किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़