Explore

Search

November 11, 2025 1:58 pm

वस्त्रम प्रोजेक्ट के तहत 1087 महिला श्रमिकों को वितरित

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के आह्वान पर मकर संक्रांति पर महिला संगठनों द्वारा साड़ी का दान करने का संकल्प लिया गया। इसी के तहत दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन, जिला माहेश्वरी महिला संगठन, तहसील माहेश्वरी महिला संगठन, नगर माहेश्वरी महिला संगठन और आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दान भाव से संबंध वस्त्रम प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा के सानिध्य मे एक हजार से अधिक जरूरतमंद श्रमिक महिलाओ को साड़ीयां वितरित की गई एवं पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी श्रमिक महिलाओं को तिल चक्की पकौड़ी का अल्पाहार कराया गया। जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया ने बताया कि जिले के विभिन्न जगहों पर करीब 1087 श्रमिक महिला को साड़ी वितरित की गई। आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष राखी राठी ने बताया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा उपस्थित रहे। सचिव संगीता काकानी एवं मानकंवर राधिका काबरा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। अंकिता राठी, मोना डाड, राधा न्याति, लीला काबरा, प्रेम सुधा अजमेरा, प्रीति चांडक, विद्या अजमेरा, ममता चेचानी, अर्चना अजमेरा, गौरी जागेटिया, पूनम माहेश्वरी, मीनाक्षी दरगड, उषा तोतला, शीतल अजमेरा, टीनू लढ़ा ललिता सोमानी, रंजना कोगटा, सत्यबाला काबरा सहित संगठन की सभी सदस्याएं उपस्थित रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर