राशमी। क्षेत्र के मुरोली में सोमवार को दिवाकर कमल गौ सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारियों ने श्री बालाजी गौशाला में गायों को गुड एवं आहार खिलाया। इस दौरान गौशाला में व्यवस्थाओं के लिए 31000 रुपए का दान भी किया। संस्थान की अध्यक्ष संगीता चीपड़ ने बताया कि राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश की प्रेरणा से विगत करीब 11 वर्षों से संस्थान की ओर से हर संभव गो सेवा की जा रही है। इस के तहत संस्थान के सदस्यों ने गौशाला का अवलोकन किया तथा गायों की पूजा कर उन्हें गुड़ व सर्दी का आहार खिलाया। इस दौरान संस्थान की ओर से गायों को आहार परोसने के लिए नई कुंडियों के निर्माण के लिए 31 हजार रुपए का भी दान किया गया। संस्थान के सदस्यों ने गौशाला संचालक मंडल के अध्यक्ष रमेश वैष्णव,सचिव महावीर सिंह भाटी सहित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के सदस्य उमराव देवी मारू,आशा चीपड़,मंजू नाहटा,निर्मला बंब,निशा सिंघवी,सुशील चीपड़,प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे।
