Explore

Search

November 8, 2025 9:39 am

काँवा खेड़ा में जरूरतमंद 50 बच्चों को किए स्वेटर वितरण

भीलवाड़ा। दूध, छाछ, मक्खन, घी आदि एक ही वस्तु से बनने वाले पदार्थ हे परंतु सब की कीमत अलग अलग होती है। जिसमे जितने गुण अधिक होंगे उतनी उस वस्तु की कीमत होगी। यह विचार वरिष्ठ नागरिक मंच के महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी ने विकास पब्लिक स्कूल काँवा खेड़ा में जरूरतमंद 50 बच्चों को स्वेटर वितरण के कार्यक्रम के तहत व्यक्त किए। सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कुमार डाड ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष मदन खटोड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन कैलाश चंद्र सोमानी ने किया। आज के कार्यक्रम के प्रायोजक कैलाश चंद्र,रमा, हिमांशु, प्रज्ञा पुरोहित थे। शाला प्रधान नारायण लाल रैगर ने विद्यालय की ओर से स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय की बालिकाओं साहिस्ता बानू, साधना सेन और भावना सैन ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय परिवार की अनिता पंत, अफसाना बानू, तमन्ना रैगर ओर डाली देवी रैगर के साथ वरिष्ठ नागरिक मंच के उमा शंकर शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, योगेंद्र कुमार सक्सेना, अशोक कुमार छाबड़ा, प्रमोद कुमार तोषनीवाल, राजकुमार अजमेरा, रमा पुरोहित, सुशीला छाबड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर