Explore

Search

November 8, 2025 8:22 am

खारी का लांबा में जैन मुमुक्षओं का निकाला वरघोडा

भीलवाड़ा। जिले के खारी का लांबा में जैन मुमुक्ष का वरघोडा निकाला गया। वरघोडा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार बस स्टैंड होते हुए महावीर भवन पर समाप्त हुआ। महावीर भवन में बहुमान सभा का संचालन करते हुए गोवर्धन सिंह कावड़िया न्यायिक सदस्य स्थाई लोक अदालत भीलवाड़ा ने बताया कि भंवर लाल, संजय कावड़िया की ओर से तीन दीक्षार्थी मुमुक्ष का वरघोडा व बहुमान सभा का आयोजन किया। मुमुक्ष चिंकी कावड़िया सुपुत्री सुगन कावड़िया की दीक्षा 7 फरवरी को, ज्ञान गचछापति पंडित रत्न प्रकाश चंद मा सा के पावन सानिध्य में गढ़ शिवाना जिला बालोतरा में होगी। मुमुक्षु का भीलवाड़ा, बिजयनगर, ब्यावर, सरवाड़ आदि जगह स्वागत, बहुमान किया जा रहा है। कावड़िया ने बहुमान भाषण मे कहा कि दिक्षा जितना छोटा शब्द है उतना ही गहरा है, अंनत ज्ञान को अपने अदंर समा कर रखने वाला है। एक व्यक्ति जब दीक्षा लेता है वो न सिर्फ़ सांसारिक मोह माया को त्यागता है बल्कि अपने इंद्रियों को भी विजय प्राप्त करता है और साधना की तरफ बढ़ता है। साथ ही मुमुक्षु निलेश डागा, नीता डागा, खुशी डागा का दीक्षा कार्यक्रम अंटाली मे 2 मार्च को होगा स्वागत एवं बहुमान किया गया। बहुमान कार्यक्रम मे प्रधान कृष्णासिंह राठौड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हनुमतसिंह, लादूलाल पीपाड़ा, भंवर कावड़िया, अभिषेक कावड़िया, मुकेश पीपाड़ा, शांतिलाल मेडतवाल, सुगन के साथ ही कावड़िया परिवार एवं कई समाज जन उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर