Explore

Search

November 8, 2025 9:24 am

हेडमास्टर का वीडियो वायरल मामला : जांच टीम पहुंची स्कूल, ग्रामीणों ने हेडमास्टर के खोले राज

चित्तौड़गढ़। तीन दिन पूर्व चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र के सालेरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर अरविंद नाथ व्यास और स्कूल की ही एक महिला टीचर का वीडियो वायरल होने के मामले में उदयपुर संभाग स्तर, जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर से शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची।

स्कूल गेट पर प्रदर्शन करते ग्रामीण

जांच टीम के स्कूल पहुंचने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्र हो गए और स्कूल के हेडमास्टर अरविंद नाथ व्यास और महिला शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख गंगरार से पुलिस जाब्ता भी सालेरा स्कूल पहुंचा। जांच करने पहुंची टीम ने ग्रामीणों और स्कूल की अन्य शिक्षकों के भी बयान दर्ज किए हैं। ग्रामीणों ने हेडमास्टर और महिला टीचर को बर्खास्त करने की मांग की हैं। इधर इस मामले की जांच करने पहुंची उदयपुर संभाग की शिक्षा विभाग की जॉइंट डायरेक्टर रंजना कोठारी ने कहा कि मामला गम्भीर हैं और वायरल वीडियो सालेरा स्कूल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जानकारी में सामने आया कि शिक्षा विभाग की ओर से भी गंगरार पुलिस थाना में भी इस मामले में कार्यवाही करने को लेकर रिपोर्ट दी हैं।

जांच टीम पहुंची स्कूल
डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर