Explore

Search

November 11, 2025 1:43 pm

हेडमास्टर अरविंद व्यास और शिक्षिका को राज्य सेवा से किया बर्खास्त

चित्तौड़गढ़। गंगरार उपखंड क्षेत्र के सालेरा गांव में प्रधानाध्यापक और महिला अध्यापिका के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए शिक्षक और शिक्षिका को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने यह आदेश जारी करते हुए जांच रिपोर्ट का हवाला दिया है और आदेश में बताया कि इस मामले में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन जांच कमेटी के सामने उन्होनें कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। जबकि महिला अध्यापिका ने वीडियो को एडिडेट बताया जबकि जांच में उसे सही माना गया और दोनों के ही अनैतिक आचरण और स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने के चलते दोनों को ही राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की एक जांच कमेटी बनाई गई थी। जिन्होंने गांव में पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की और शिक्षक व शिक्षिका को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले की गंभीरता और विभाग की बदनामी को देखते हुए दोनों को ही राज्य सेवा से पदच्युत करने के आदेश जारी किये है। इससंबंध में जारी किये गये आदेश में बताया कि शिक्षक और शिक्षिका नैतिक अधमता, अश्लील यौन दुराचरण में लिप्त पाये गये और राजकीय कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभाग और सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया है। राजस्थान सिविल सेवाएं 1958 नियम 19 (II) में दिये गये प्रावधानों के तहत शिक्षक व शिक्षिका को राज्य सेवा से तत्काल प्रभाव से पदच्युत किया गया है। वायरल वीडियो के बाद फैली सनसनी सालेरा विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में अश्लील हरकतें करने का वीडियो
वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई थी और ग्रामीणों ने आपत्तिजनक वीडियो पर
गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए शिक्षक व शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। मामला निदेशालय और मंत्रालय तक गया था इसके बाद दोनों को निलंबित किया गया और जांच के बाद दोनों को ही बर्खास्त किया गया है। संभवतया
चित्तौड़गढ़ जिले में यह पहली कार्यवाही है। विभाग ने इस संबंध में कहा है कि शिक्षक एक गरिमामयी पद है और उसे उच्च चरित्रवान, सदाचारी और आदर्श व्यक्तित्व होना जरूरी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर