Explore

Search

November 8, 2025 8:07 am

राशमी में पटवार संघ का धरना ग्यारहवें दिन भी जारी रहा,कानूनगों संघ ने भी दिया समर्थन

राशमी। राजस्थान पटवार संघ की ओर से 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी धरना बुधवार को ग्यारहवें दिन भी जारी है। धरने में राजस्थान कानूनगों संघ के सदस्यों ने अपना समर्थन देकर शामिल हुए हैं। धरने का आयोजन पटवारी और कानूनगों के विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग के लिए किया गया है। राजस्थान पटवार संघ के उपशाखा राशमी के अध्यक्ष विनय विश्नोई ने बताया कि पटवारियों की 9 सूत्रीय मांगों का समाधान होने तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इन मांगों में वेतन वृद्धि,कार्यस्थल पर सुरक्षा,अन्य सरकारी सुविधाओं का विस्तार,और नौकरी की स्थिरता जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान कानूनगों संघ के सत्यनारायण वैष्णव ने भी कहा कि जब तक इन मांगों का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे आंदोलन को और उग्र करेंगे और प्रदेश के आह्वान पर आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाएंगे। धरने में शामिल सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि उनकी यह हड़ताल केवल उनके हक की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह पूरे राज्य के कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। वेतन और सुविधाओं में सुधार के बिना पटवारी और कानूनगों का काम करना मुश्किल हो रहा है, जिसके कारण संघ ने अपनी आवाज उठाने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर, इस हड़ताल का सीधा असर आमजन पर पड़ रहा है। किसानों और नागरिकों को पटवारियों की अनुपस्थिति के कारण अपने जरूरी कामों में परेशानी हो रही है। लोगों को पटवारियों से जुड़े काम जैसे भूमि रिकॉर्ड में संशोधन, नामांतरण,खतौनी की प्रति प्राप्त करने,विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वही पटवार संघ के सदस्यों ने बुधवार को तहसील कार्यालय के बाहर अपनी मांगे पूरी करने के लिए नारेबाजी की। पटवारियों ने कहा है कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इस मौके पर गिरदावर विष्णु शर्मा,मदनलाल भील व पटवारी कार्तिक यादव,अजय कुमार जोशी,करण सिंह,धर्मवीर वर्मा,मुनेश प्रजापति,अशोक कुमावत,प्रदीप चौधरी,जितेंद्र भट्टैया,हरविंद वर्मा,भेरूलाल, कन्हैयालाल,हिना वर्मा,करिश्मा कुमावत
मौजूद थे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर