राशमी। राजस्थान पटवार संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी धरना गुरूवार को भी रहा है। धरने में राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव शामिल हुए। राजस्थान पटवार संघ के उपशाखा राशमी के अध्यक्ष विनय विश्नोई ने बताया कि पटवार संघ द्वारा समस्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यों का संपूर्ण बहिष्कार करते हुए सामूहिक अवकाश पर रहकर बेमियादी हड़ताल की जा रही हैं। इसी क्रम में पटवार संघ जिलाध्यक्ष वैष्णव द्वारा धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर हड़ताली पटवारियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पण कर जन्मदिवस मनाया। वहीं उनके संघर्ष से सीख लेते हुए सफल आंदोलन का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने कहां की पटवारियों की 9 सूत्रीय मांगों का समाधान होने तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर कानूनगों संघ के सत्यनारायण वैष्णव,विष्णु शर्मा,पटवारी कार्तिक यादव,अजय कुमार जोशी,नानालाल बैरवा,करण सिंह,धर्मवीर वर्मा,अशोक कुमावत,प्रदीप चौधरी,जितेंद्र भट्टैया,हरविंद वर्मा,भेरूलाल,कन्हैयालाल पुरोहित,छत्रदीप भंवरिया,कानाराम कुमावत,करिश्मा कुमावत, ग्राम प्रतिहारी संघ के अध्यक्ष बंशीलाल अहीर,किशनलाल अहीर मरमी मौजूद रहे।
