राजसमन्द। राजस्थान के डीजीपी उत्कल राजन साहू ने शुक्रवार को भीलवाड़ा से उदयपुर जाते समय कुंवारिया थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, डिप्टी विवेक सिंह राव द्वारा अगवानी की गई। राजस्थान के डीजीपी उत्कल राजन साहू के भीलवाड़ा से उदयपुर मार्ग से गुजरते समय थाना परिसर पर पहुंचे जहां पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में उन्होंने थाना परिसर पर थाने की सफाई व्यवस्था, महिला बैरक, पुरुष बैरक, भोजन शाला, माल खाना, क्राइम रिकॉर्ड एवं सीसीटीएनएस का आदि का निरीक्षण किया गया। थाने की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होने से डीजीपी साहू ने पुलिस अधिकारियों की सराहना की वे कुंवारिया थानां परिसर पर 25 मिनट तक रुके ओर राजमार्ग से उदयपुर की ओर प्रस्थान कर गए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक विवेक सिंह राव, थानाधिकारी उदयलाल, एएसआई गिरधारी सिंह, रामचन्द्र चोधरी, कमलेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, जसवंत सिंह, हेडकांस्टेबल किशन सिंह, सुरेश कुमार वर्मा, रमेश चन्द्र आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़