राजसमंद। जिले के देलवाड़ा थाने में एक बुजुर्ग को शराब पिलाकर हाईवे पर स्थित बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित परिवार और भील समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। पीड़ित हुडा गमेती ने बताया कि देलवाड़ा तहसील के मजेरा गांव में हाईवे पर उसके परिवार की सामलाती जमीन है। 14 जनवरी को जय राम डांगी और उसका पुत्र जसवंत डांगी दोनों कर लेकर आए और उसे अपने साथ लेकर चले गए और दिन भर उसे शराब पिलाई। बाद में शाम को फिर उसे घर छोड़ दिया। 15 जनवरी को दोनों फिर से उसे कार में बिठाकर केलवा कस्बे की तरफ लेकर चले गए। जहां उसे शराब पिलाई और शाम को देलवाड़ा तहसील में लाकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री महेंद्र कुमार गमेती के नाम पर करवा दी। जिसका उसे कोई भी भुगतान नहीं किया गया। 19 जनवरी को परिजनों के माध्यम से उसे अपनी जमीन की रजिस्ट्री होने की जानकारी मिली तो उसने 20 जनवरी को देलवाड़ा थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने 22 जनवरी को अपना खाता भी बंद करवा दिया जिससे आरोपी उसके खाते में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं कर सके। मामला दर्ज होने के बावजूद भी देलवाड़ा पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज पीड़ित परिवार और भील समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर इंसाफ की गुहार लगाई। वही देलवाला पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक कर रहे हैं।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़