चित्तौड़गढ़। स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी माली की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि एडवोकेट यशवन्त पुरी, श्रीमती सुषीला वैष्णव, विषिष्ठ अतिथि लियाकत अली शोरगर एवं स्टाफ सदस्य, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। गणतन्त्र दिवस के इस अवसर पर बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, प्रस्तुत किए गए। अतिथियों द्वारा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्रों, अनुशासित विद्यार्थियों, विगत परीक्षा परिणाम में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालें विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य श्रीमती लक्ष्मी माली द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं विद्यालय के किशन लाल खटीक व्याख्याता ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन संजय पचौरी द्वारा किया गया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़