Explore

Search

August 30, 2025 3:13 pm

दो दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता आज से शुरू, तैयारियां पूर्ण

राजसमंद। जिले के काबरी महादेव मंदिर परिसर पर आज से बैरवा सेवा संस्थान की ओर से दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है इसको लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है। जिलाध्यक्ष शोभालाल बैरवा, सचिव नारायण बैरवा ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा विधायक लादूराम पितलिया, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, राजसमन्द जिला प्रमुख रतनिदेवी चोधरी सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे प्रतियोगिता में राजसमन्द, भीलवाड़ा, उदयपुर व चितौड़गढ़ इन चारों जिले के करीब40से 50टीमें शिरकत करेगी प्रतियोगिता को लेकर बैरवा सेवा संस्था न की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया कि बैरवा सेवा संस्थान द्वारा यह पहली बार प्रतियोगीता रखी जा रही है।बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार व द्वतीय टीम को 51 सौ रुपये व पारितोषिक देकर नवाजा जाएगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर