शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 18 वें दिन क्रमिक अनशन धरने पर
लक्षकार समाज एवं मेवाड़ ऑटो यूनियन शाहपुरा के सदस्य बैठे और राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। लक्षकार समाज के सरंक्षक मनोहर लाल लखारा, विनोद कुमार, भेरूलाल, सुनील कुमार त्रिलोक, राजेंद्र लक्षकार एवं ऑटो यूनियन के सदस्य सहित सैकडड़ों सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट ,महासचिव कमलेश मुंडेतिया, संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, सचिव वीरेंद्र पत्ररिया, पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक, त्रिलोक नौलखा, अनिल शर्मा, नमन ओझा सहित अधिवक्ता गणों ने और संघर्ष समिति के सदस्य रामेश्वर सोलंकी पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, अशोक भारद्वाज, कवि दिनेश, बंटी भगवान सिंह यादव, रवि शंकर उपाध्याय ने माला पहनकर स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग की और शाहपुरा जिले को समाप्त करने का विरोध किया।

●जनवरी 28 को ब्लैक डे पर शाहपुरा पूर्णतया बंद
शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन के तहत 28 जनवरी को ब्लैक डे मनाया जाएगा। संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि सरकार के शाहपुर जिले को समाप्त करने के विरोध में 28 जनवरी को ब्लैक डे मना कर विरोध जताया जाएगा एवं 28 जनवरी को शाहपुरा शहर पूर्णतया सुबह से शाम तक बंद रहेगा। सभी क्षेत्रवासी शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग को लेकर विभिन्न गांव से रैली निकालते हुए दोपहर 12:00 बजे महलों के चौक शाहपुरा आम सभा में पहुंचेंगे जिला बचाओ संघर्ष समिति एवं अभिभाषक संस्था शाहपुरा के आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं और संगठनों से प्राप्त समर्थन पत्र के अध्यक्ष एवं सदस्य सहित शाहपुर जिले के समस्त क्षेत्रवासी आमसभा में भाग लेंगे और सरकार से शाहपुरा को वापस जिला घोषित करने की मांग करेंगे। ब्लैक डे शांतिपूर्ण मनाया जाएगा और 28 तारीख की शाम को 6:00 बजे ताली और ताली बजाकर समस्त क्षेत्रवासी विरोध दर्ज करेंगे। आम सभा को अधिवक्ता गण एवं सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष गण संबोधित करेंगे।
●त्रिमूर्ति चौराहे पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति ने गणतंत्र दिवस गया सामूहिक राष्ट्रगान
जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट
की अगवाई में शाहपुरा क्षेत्र वासियों ने शाहपुर जिले की मांग को लेकर त्रिमूर्ति चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन व्यापार मंडल सहित युवा बच्चे और महिलाओं ने भाग लिया। उर्मिला प्रजापत ने देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया। क्षेत्र वासियों ने शांतिपूर्ण तरीके से जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में त्रिमूर्ति चौराहे पर सामूहिक राष्ट्रगान आयोजन में भाग लेकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर अधिवक्ताओं सहित विभिन्न संगठनों सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे।
केमिस्ट एसोसिएशन जहाजपुर सहित कई सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन
●निजी विद्यालय 28 जनवरी ब्लैक डे को बंद रहेंगे
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा को वापस जिला बनाने के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है इसी क्रम में निजी विद्यालय संस्थान के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व्यास ने जिला बचाव संघर्ष समिति को लिखित समर्थन पत्र देते हुए 28 जनवरी ब्लैक डे पर शाहपुरा क्षेत्र के समस्त निजी विद्यालय बंद रखने का पत्र देकर समर्थन दिया और कहां की संघर्ष समिति के साथ हमेशा निजी शिक्षण संस्थान रहेंगे। केमिस्ट एसोसिएशन जहाजपुर एवं शाहपुरा के सदस्य पार्षद डॉक्टर इसाक खान सहित सदस्यों तथा पांचाल लोहार समाज शाहपुरा एवं कुमावत समाज शाहपुरा ने समर्थन पत्र जिला पंचायत संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा और संयुक्त राम प्रसाद जाट को सोपा।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़