Explore

Search

November 11, 2025 1:20 pm

मर्ज के नाम पर बंद किए जा रहे विद्यालयों को फिर से शुरू करवाने के लिए दिया ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। प्रदेशभर में विद्यालयों को मर्ज करने के नाम पर बंद किये जाने का विरोध करते हुए विद्यालयों को फिर से शुरू करवाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की जिला शाखा चित्तौड़गढ़ द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
जिला मंत्री गोपेश कोदली ने बताया कि राज्य सरकार ने कई विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में मर्ज कर दिया है। इन विद्यालयों को पुनः खुलवाने हेतु प्रदेश स्तरीय आवाहन पर एक साथ पूरे प्रदेश में शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कालूराम खटीक, प्रदेश सचिव शिव कोदली, शाहिद हुसैन, घनश्याम गर्ग, जिला अध्यक्ष गोपाल स्वरूप त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता अनिल बारेसा, जिला संगठन मंत्री सुभाष गारू, चितौड़गढ़ उप शाखा अध्यक्ष गणेश उनियारा, उप शाखा मंत्री राजू लाल तेली, नरेश पूनिया, रजनीश कुमार, शंभू लाल जटिया, गोरधन आचार्य, हंसराज खलवा, सत्यनारायण जाट, मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर