Explore

Search

November 8, 2025 9:18 am

दीवाना शाह की दरगाह में जुमेरात पर उमड़े जायरीने

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर नौ चंदी जुमेरात पर जायरीने दीवाना उमड़ पड़े। हजारों लोगों ने की जुम्आ की नमाज़ अदा की।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार जुमेरात प्रातः काल से ही जायरीन की आवक शुरू हो गई। स्टेशन, दरगाह शरीफ व हाईवे तक जायरीने दीवाना का आना-जाना लगा रहा। दरगाह शरीफ के अहाता ऐ नूर में महफिले मिलाद एवं कव्वाली का प्रोग्राम दिनभर चलता रहा। हर तरफ दीवाना-दीवाना की गूंज सुनाई दी। आस्ताना ऐ आलिया के मुख्य मज़ार पर चादर शरीफ, फूल, ईत्र, पेश करने के लिये लम्बी-लम्बी कतारें लगी। मिन्नत के धागे बांधने एवं मिन्नत पूरी होने पर अपने अहबाबो अकरबा जो की तकरीबन 70 के करीब को गुड़, खोपरा, सुखे मेवे से तोल कर अपनी मिन्नत पुरी की।

शाम को चिराग बत्ती के समय मुल्क में अमनों सुकून की दुआ की तो पूरी दरगाह परिसर आमीन-आमीन की सदाओ से गूंज उठा। दरगाह वक्फ कमेटी की जानिब से जायरीने दीवाना के लिए छाया-पानी, ठंड से बचाव के लिए माकूल इंतजाम किया गया। 30 सिक्युरिटी गार्ड के साथ ही स्वयं सेवक, कमेटी सदस्य, दरगाह कर्मचारियों ने व्यवस्था मे योगदान दिया। जुम्आ की नमाज़ मे हजारों लोगों ने शिरकत की। औलिया मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना हाफिज मोहम्मद शाकिर ने तकरीर कर माहे शाबान एवं अल्लाह के वलियों की फजीलत बयान कर नमाज़े जुम्आ की ईमामत की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर