Explore

Search

November 8, 2025 9:38 am

ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान का पंचफल उद्यान बनेगा जिले में नम्बर वन- बैरवा

राजसमंद। जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान के महात्मा गांधी नरेगा में विकसित पंचफल उद्यान का निरीक्षण किया ओर अभिभूत हो गए। पंचफल कि सफाई व्यवस्था,गुलाब के फूल की खेती,अच्छी क्वालिटी की गन्ने की खेती,आंवला आदि की खेती देखकर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान का यह पंचफल उद्यान जिले की अन्य पंचायतों के लिए मार्गदर्शक बनेगा। बैरवा ने पंचफल की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ बैरवा ने पंचायत क्ष्रेत्र में चल रहे नरेगा कार्य,प्रधानमंत्री आवास एवं विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विकास अधिकारी महेश गर्ग,पूर्व सरपंच महेशचन्द्र आचार्य,एलडीसी प्रभुलाल बुनकर,मेट पूरणसिंह रावत आदि मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर