राजसमन्द। जिले के उपला सादड़ा में मां पंन्ना धाय गुर्जर समाज द्वारा दो दिवसीय विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें है 12टीम में शिरकत कर रही हैं। समाजसेवी देवीलाल गुर्जर ने बताया कि खेल मैदान परिसर पर मंगलवार को कबड्डी के तीन मैच के मुकाबले हुए उसमें से भावा बनाम बनास जिसमें बनास टीम विजय रही। दूसरा मैच वासनी बनाम मादड़ी के बीच हुए मैच में वासनी ने जीत हासिल की। तीसरा मैच वनाई बनाम सादडा के बीच हुए जिसमें वनाई ने जीत दर्ज की इसी तरह वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चारभुजा बनाम बासनी जिसमें चारभुजा विजय रही। दूसरा मैच नाडियावाड़ा बनाम वासनी जिसमें बासनी विजय रही। इसी तरह रस्सा कशी प्रतियोगिता में डुमखेड़ा बनाम सादड़ा जिसमें डुमखेड़ा विजय रही। इसी तरह दूसरा मैच बासनी बनाम सादडा जिसमें वासनी टीम विजय रही इस प्रतियोगिता में गेहरी लाल गुर्जर, प्रवीण गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, उदयलाल देवीलाल, विजय राम, हिम्मत गुर्जर सहित कई अतिथि मौजूद रहे।
बताया कि फाइनल मुकाबला बुधवार को।खेले जाएंगे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़